Aaj Samaj (आज समाज),Review of Complaints Related to CM Window, पानीपत: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम विंडों से मिलने वाली शिकायतों पर समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेन्द्र सिंह ने उपायुक्तों को तत्काल निवारण करने के निर्देश दिये। वे जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सीएम विंडों से मिलने वाली शिकायतों पर रिव्यू कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम विंडों पर मिलने वाली शिकायतों पर संज्ञान लेकर प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें। सीएम विंडों पर दर्ज शिकायतों के बारे में कॉल सेंटर से फीडबैक लिया जाता है। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि 15 दिन में सीएम विंडों की मार्फत मिलने वाली शिकायतों को दूर करने, ज्यादा पेचीदा है तो एक्सटेंशन लेकिन उन्हें शीघ्रता से दूर करें।
शिकायतों को लेकर पानीपत जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर
उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों को लेकर पानीपत जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। सभी शिकायतों का समय से समाधान करवाया जा रहा है। उन्हें आश्वस्त किया कि सीएम विंडो की शिकायतों के सम्बंध में पूरी गंभीरता के साथ आगे भी काम किया जाएगा। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों का तय समय अवधि में समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नगराधीश अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत चौधरी, एसडीएम वीरेंद्र ढुल,नगराधीश राजेश सोनी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।