Review Meeting Of District Level Scrutiny Committee : उपायुक्त ने की योजनाकार विभाग की जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की समीक्षा बैठक

0
197
Panipat News/Review Meeting Of District Level Scrutiny Committee 
Panipat News/Review Meeting Of District Level Scrutiny Committee 
Aaj Samaj (आज समाज),Review Meeting Of District Level Scrutiny Committee,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला योजनाकार विभाग की जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि निगम से बाहरी क्षेत्र के लिए विभाग द्वारा सर्वे करवाया गया था। जिसमें मडलौडा कस्बे की 11 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा ताकि इन कॉलोनियों को नियमितता के लिए सरकार से मान्यता मिल सके।
  • मडलौडा कस्बे की जल्द होंगी 11 कॉलोनियां नियमित: उपायुक्त

कॉलोनियों के लिए आवेदन पत्रों की जांच की

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिला प्रशासनिक कमेटी की सिफारिश पर ही मडलौडा की 11 कॉलोनियों का नाम नियमित होने के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें कॉलोनियों के लिए आवेदन पत्रों की जांच की है, उसमें सीईओ जिला परिषद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला नगर योजनाकार, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ विभाग, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि इन कॉलोनियों के नियमित होने पर नागरिकों के लिए जिनमें बिजली, पानी, सीवर लाईन व सड़कें आदि मूलभूत सुुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।

मडलौडा कस्बे में ये कॉलोनियां होंगी नियमित

दुर्गा कॉलोनी, नन्द लाल कॉलोनी, कॉलोनी कवि रोड़, शिव कॉलोनी पार्ट-2, न्यू आदर्श नगर, शांति नगर, अनाज मंडी रोड कॉलोनी, राज अस्पताल के सामने वाली कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, मडलौडा गांव के बाहरी क्षेत्र में बनी कॉलोनी  व भालसी गांव के बाहरी क्षेत्र में बनी कॉलोनी।