आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों की समीक्षात्मक बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो से संबंधित सभी शिकायतों के निपटान के बाद उस पर संबंधित क्षेत्र के एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर जरूर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि  अगर कोई भी शिकायत जो सीएम विंडो से प्राप्त होती है उस पर एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर नहीं है उसे अधूरा माना जाएगा।

मिनेंट पर्सन जब भी कोई काम ले कर आएं, उसे प्राथमिकता के साथ हल करें

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भी ये ध्यान रखें कि सरकार द्वारा लगाए एमिनेंट पर्सन जब भी कोई काम ले कर आएं, उसे प्राथमिकता के साथ हल करें। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि सभी विभाग 27 जनवरी तक सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान करें। कोई भी शिकायत लंबित ना छोड़ें। उन्होंने एमिनेंट पर्सन का भी आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों के साथ तालमेल कर इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को लागू करवाएं। उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा को भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को आमजन तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए एमिनेंट पर्सन के साथ समन्वय स्थापित करें।

ड्रॉप आउट हुए बच्चे की संख्या में कमी लाने के लिए प्रयास करें

उपायुक्त ने सीएमओ को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के इंचार्ज के संपर्क नंबर भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एमिनेंट पर्सन से भी अपील की की सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट हुए बच्चे की संख्या में कमी लाने के लिए प्रयास करें और अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रॉपआउट हुए बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलवाए। बैठक में एडीसी वीना हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।