आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के एक रिटायर्ड फौजी व वर्तमान में पॉल्यूशन विभाग में बतौर चपड़ासी ने रोहतक लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा और उनके सुरक्षा कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस वारदात में पानीपत के दो होमगार्ड भी उसका शिकार हो गए। घटना उस समय कि है जब पानीपत अपने भांजे की शादी में शामिल होने आए हुए थे। आरोपी ने एक होमगार्ड की बाजू व दूसरे होमगार्ड का पैर तोड़ दिया। आरोपी यहीं नहीं रूका, उसने एमपी के कमांडो को भी गाड़ी से साइड मारी। किसी तरह आरोपी को काबू किया गया। आरोपी विनोद पुत्र महेंद्र निवासी डिडवाडी जिला पानीपत के खिलाफ घायल होमगार्ड की शिकायत के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है।

सांसद व उनके सुरक्षाकर्मी से गाली-गलौज की

तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में एचजी एच नवीन ने बताया कि वह गांव रिसालू पानीपत का रहने वाला है। वह पानीपत में होमगार्ड की नौकरी पीसीआर-3 थाना सेक्टर-29 पर तैनात है। 8 जुलाई को सांसद अरविंद शर्मा के पानीपत आवागमन पर उनकी पीसीआर पायलट ड्यूटी के लिए लगी हुई थी। बरात बरसत रोड स्थित मलिक प्लाजा गार्डन में आयोजित शादी समारोह में जा रही थी। अभी बरात पहुंची ही थी कि एक काली क्रेटा एचआर06ए वाय 2874 चालक आया, जिसे लोकल पुलिस ने रास्ता न होने की वजह से दूसरे रास्ते से जाने को कहा, मगर आरोपी नहीं माना। उसने पैदल चल रहे सांसद व उनके सुरक्षाकर्मी से गाली-गलौज की।

 

 

Panipat News/Retired soldier tried to mount a car on MP Arvind Sharma and his security personnel

शैलेंद्र के हाथ की हड्‌डी टूट गई, नवीन के पैर पर भी चोट आई

नवीन और उसके इंचार्ज दलबीर ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तैश में आ गया और उसने दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। मामला बढ़ता देखकर तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 की एसएचओ मोबाइल गाड़ी वहां पहुंची। तहसील कैंप नाका पर ड्यूटी कर रहा होमगार्ड शैलेंद्र भी आ गया। शैलेंद्र ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, मगर आरोपी उस पर झपट पड़ा और उसे गंदे नाले में गिरा दिया, जिससे उसके बाएं हाथ की हड्‌डी टूट गई। होमगार्ड नवीन के पैर पर भी चोट आई है। आरोपी ने एमपी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी भी चढ़ाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन