आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहीदी दिवस के अवसर पर इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल सींक द्वारा अपने वार्षिक उत्सव के साथ साथ सेवा निवृत सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सहायक प्रो. दलजीत एवं जिला पार्षद अनिल मलिक ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल  निदेशक रोहित हुड्डा एवं प्राचार्या ज्योति हुड्डा द्वारा की गई। वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकर्म से समा बांधा एवं स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सेवानिवृत सैनिकों को सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 के लिए शिक्षा के साथ साथ विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल के प्ले विंग डीएवी लिटल काइड का इनॉग्रेशन किया गया।

मासिक ट्यूशन फीस माफ करने की घोषणा

स्कूल निदेशक रोहित हुड्डा ने सत्र 2022-23 में इस क्षेत्र के कक्षा दसवीं के छात्रों को मैरिट सूची में आने पर उन्हें 11वीं कक्षा के लिए उनकी मासिक ट्यूशन फीस बिलकुल माफ करने की घोषणा की, जोकि विधालय द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु अनूठी पहल की गई है। विधालय निदेशक ने बताया की इंडोलॉजी स्कूल को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में आप सभी माता पिता ने अपने विश्वास का योगदान दिया है और सभी छात्रों एवं विधालय के शिक्षा के प्रति समर्पित अध्यापकों के कठिन परिश्रम ने आज इस विधालय को इस छेत्र के उत्कृष्ट संस्थान में शामिल कर दिया है। इसके लिए उन्होंने  सभी का आभार व्यक्त किया। प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि युवाओ को भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के लिए हर प्रकार के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर ग्रीन मैन अवॉर्डी सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने शहीदों की याद में  विधालय प्रांगण में बरगद का पौधा रोपित किया।समारोह में वाइस प्रिंसिपल विनोद मलिक, सीनियर कॉर्डिनेटर सुशील मलिक, प्राइमरी कॉर्डिनेटर सरिता सांगवान एवम स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।