आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के परिसर में विश्व प्रसन्नता दिवस के अवसर पर विद्यालय की सभी बोर्ड रहित परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या रेखा शर्मा ने की। उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने परिणाम घोषित किए और प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
150 बच्चों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया
लगभग प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 150 बच्चों को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 160 बच्चों को रजत पदक एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 170 बच्चों को कांस्य पदक के साथ साथ प्रमाणपत्र देकर के सम्मानित किया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने बताया कि आज दसवीं और बारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने अध्यापकों अभिभावकों और छात्रों को बेहतर परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए कहा कि यूं तो परीक्षाएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती है, लेकिन यह परीक्षाएं बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी देती है। परीक्षा घोषणा स्थल पर उपस्थित लगभग 3500 प्रतिष्ठित नागरिकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि इस बार 1 अप्रैल 2023 से चालू सत्र में अनेक परिवर्तन दिखाई देंगे।
विभिन्न विषयों का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
इस बार आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल प्रबंधक कमेटी ने अभिभावकों और अध्यापकों की संयुक्त बैठक से प्राप्त सुझावों के अनुसार अध्ययन अध्यापन की नई प्रणाली लागू की है। पूरी पारदर्शिता और सुशासन के साथ जहां अध्यापक अपने कार्य को अंजाम देंगे। वहीं छात्रों से भी अनुशासन का पालन पूरी तरह करवाया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक आर्य राजेंद्र जागलान ने बताया कि इस बार कक्षा बारहवीं के नॉन मेडिकल के छात्रों को एनडीए का मेडिकल के छात्रों को एमबीबीएस का कॉमर्स के छात्रों को सीए का कला संकाय के छात्रों को विधिशास्त्र का तथा संगीत और संस्कृत विषयों का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
अध्यापकों को भी नए सत्र के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है
कोषाध्यक्ष आर्य मेहताब मलिक ने कहा कि इस समय विद्यालय भवन को वैदिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है और अध्यापकों को भी नए सत्र के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि आगामी 2024 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में देश और प्रदेश स्तर पर इस विद्यालय का नाम सर्वोच्च सूची में शामिल हो सके विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने मंच संचालन के माध्यम से सभी दर्शकों को आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2023 से विद्यालय परिसर में आर्य बाल प्ले वे प्रणाली आरंभ कर दी जाएगी। इसके लिए विद्यालय परिसर में एक सुंदर कक्ष आधुनिकता से भरपूर सुसज्जित कर दिया गया है और बच्चों के लिए सभी साधन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा
आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक के निर्देशों पर लड़के और लड़कियों की अलग-अलग हॉकी टीम बना ली गई है और समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करके इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के साथ साथ संस्कारित बनाने के लिए भी विशेष रुप से सार्वदेशिक आर्य वीर दल एवं सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल का गठन भी कर दिया गया है और महत्वपूर्ण अवसरों पर आर्य वीर दल के छात्रों एवं छात्राओं को अपने जौहर दिखाने का अवसर भी दिया जाएगा इस अवसर पर सभी अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।