आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एमजेआर निशुल्क स्कूल के बच्चों द्वारा भारत के गणतंत्र दिवस की उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में भारत माता की जय के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। महाप्रबंधक कंवर रविंद्र सैनी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। एक विकसित भारत के भविष्य के लिए बच्चों को आज से ही तैयार होना होगा। आज के बच्चे ही भारतवर्ष का सुनहरा भविष्य है। विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दशहरा कमेटी के संरक्षक श्री सूरज दुरेजा जी ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डाला। निशुल्क स्कूल के अध्यापक रमन गुज्जर, एम जे आर सेल्फ डिफेंस एकेडमी से मुकेश सरोहा आदि उपस्थित रहे।