आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूर वाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई। स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह शास्त्री ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने पंजाब की सभ्यता को दर्शाने के लिए गिद्दा किया और शिक्षा के प्रसार प्रचार को बढ़ाने के लिए नाटक का भी प्रदर्शन हुआ। मंच संचालन गीता अरोड़ा ने किया और छोटे बच्चों ने क्रांतिकारियों के नारे लगाए और बच्चों ने बहुत सुंदर योग की प्रस्तुति भी दी। अध्यापिका रचना, ऋतु, ममता, सपना, ज्योति, अध्यापक तुषार ने भी बच्चों को 26 जनवरी और बसंत पंचमी पर बच्चों को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी आज से
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन