Aaj Samaj (आज समाज),Renu Bhatia-Chairperson of Haryana Women’s Commission,पानीपत : हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने शुक्रवार को स्थानीय वन स्टॉप सैंटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित स्टाफ के साथ-साथ उन महिलाओं से भी बातचीत की जो वन स्टॉप सैंटर के माध्यम से वापिस अपने गंतव्य स्थानों पर गई हैं। चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग की ओर से यह व्यवस्था की गई है कि जो महिला या लड़की वन स्टॉप सैंटर से अपने संबंधित स्थान पर वापिस गई है वह सुरक्षित हालत में ही है या नहीं इसके लिए लगातार तीन महीने तक उस लड़की से समय-समय पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया जाता है। यह उनका 20वें जिले का दौरा है। शीघ्र ही शेष जिलों के वन स्टॉप सेंटर का भी दौरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानीपत में रेड क्रॉस होस्टल के निर्माण के लिए भी सरकार के साथ पत्राचार किया जाएगा।
- तीन महीने तक औरतों व महिलाओं की स्थिति पर रखे नजर, उनसे लें फीडबैक
लोगों को अपनी मानसिकता सुधारने के लिए भी प्रेरित करें
रेणू भाटिया ने कहा कि कई बार पूर्व में यह देखने में आता था कि वन स्टॉप सैंटर से जाने के बाद कोई भी महिला या लड़की के बारे में खोजखबर नहीं ली जाती थी। उन्होंने चेयरपर्सन बनने के बाद सबसे पहले यह व्यवस्था की कि कोई भी महिला या लडक़ी वन स्टॉप सैंटर से वापिस अपने संबंधित स्थान पर जाती है तो उससे तीन महीने तक समय-समय पर उसका हालचाल जानने इत्यादि के लिए फोन पर स्थिति का पता लगाया जाएगा। रेणू भाटिया ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता से लेकर चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता, मानसिक सामाजिक काउंसलिंग और शेल्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
लोगों को अपनी मानसिकता सुधारने के लिए भी प्रेरित करें
उन्होंने इस मौके पर संबंधित स्टाफ से बातचीत भी की और कहा कि लोगों को अपनी मानसिकता सुधारने के लिए भी प्रेरित करें। वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं और औरतों को भी प्रेरित करें कि वे हौसला न हारे। उनसे लगातार फीडबैक लें। उन्होंने मौके पर ही 4 महिलाओं से बातचीत भी की जिस पर उन्होंने 2 महिलाओं से बातचीत कर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में संतुष्टि भी जाहिर की और कहा कि इस बारे में कुछ अधिकारियों से बात की जाएगी। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया को स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि जुलाई 2019 से लेकर जून 2023 तक 1172 केस वन स्टॉप सेंटर पर आए हैं।