आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देश की प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर एवं देश के पूर्व गृह मंत्री लौहपुरुष स्वर्गीय सरदार बल्लभभाई पटेल को उनके जन्मदिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में पानीपत ग्रामीण विधानसभा के अर्जुन नगर में अपने साथियों के साथ दोनों नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर जो फैसले लिए वह आज भी ऐतिहासिक माने जाते है इसलिए पूरे विश्व ने उनके द्वारा लिए मजबूत फैसलों को माना। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने मजबूत इरादों के साथ विश्वभर देश मान बढाकर भारत देश का रोशन किया। इसी कारण आज भी उनको आयरन लेडी नाम से जाना जाता है।
देश की जनता हमेशा याद करेगी
उन्होंने कहा था कि यदि देश की सेवा करते हुए मेरी मृत्यु भी हो जाए तो मुझे इसका गर्व होगा। देश की पहली सरकार में गृह मंत्री रहे लोहपुरूष के नाम से पहचान बनाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को जो एकता के सूत्र में बांधने का काम किया उसके लिए देश की जनता हमेशा याद करेगी। ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि महान नेताओ को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि देश पर किया सर्वस्व न्योछावर करने पर देश के लिये दोनों नेताओं के योगदान के लिए हमेशा याद रखने के साथ साथ उनके द्वारा देशहित में लिए गए मजबूत फैसलों एवं विचारों से हमेशा हमसब को प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर ओमवीर सिंह पंवार, गुलशन मल्होत्रा, चौधरी वीरेंद्र सिंह, गणेश ठाकुर, सत्यपाल नरवाल, रामअचल यादव आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।