आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांच साहबजादों की शहादत को याद किया गया। सर्वप्रथम अध्यापिका रमनदीप कौर ने सिख धर्म पर प्रकाश डाला। अंशिका एंड ग्रुप ने वेला आ गया ए दादीए जुदाई दा गाकर समाँ करुणामयी कर दिया। रुपाली एंड ग्रुप ने ना उडीकी दादीए असी मुड़ नहीं आउना शबद गाया।
धर्म की रक्षा के लिए अपने बच्चों का भी बलिदान दे दिया था
अर्शदीप एंड ग्रुप ने वाटा लंबिया ते रस्ता पहाड़ दा शबद गाकर सभी को सिख धर्म से रूबरू करवाया। मंच संचालन अध्यापिका रमनदीप कौर ने किया। नौवीं कक्षा की छात्रा रुपाली ने सिख धर्म के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस धर्म के लिए दिए गए बलिदानों को याद किया। मैनेजर विक्रम गांधी ने बच्चों को श्री गुरु गोबिंद सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने इस धर्म की रक्षा के लिए अपने बच्चों का भी बलिदान दे दिया था। इस अवसर पर संगीत विषय के अध्यापक सुरेंद्र व अध्यापिका अनुराधा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत