आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने दिवाली के अवसर जिला वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि देश के शहीदों को याद करते हुए उनके नाम का एक दीप अवश्य जलाएं। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के प्रति हर देशवासी का कर्तव्य होना चाहिए कि दिवाली पर एक दीया शहीदों के नाम का जलाकर उनके बलिदान को याद करें।
सेना के बलिदान के कारण ही सुरक्षित और हर्षोल्लास के साथ अपने त्यौहारों को मना रहे है
उन्होंने कहा कि हमारी सेना के बलिदान के कारण ही आज हम सुरक्षित और हर्षोल्लास के साथ अपने त्यौहारों को मना पा रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बीत जाने के बाद हम उनकी शहादत को भूल जाते, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, ऐसा करके हम शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, इसलिए इस दिवाली एक दीया शहीदों के नाम का भी जलाए और उनके बलिदान को याद करें।
ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश
ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां