राज्यपाल बडारू दत्तात्रेय और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिखाई ट्रकों को हरी झंडी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उत्तराखंड के जोशी मठ में मकानों में आई दरारों के कारण उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति को देखते हुए पानीपत से राहत सामग्री रवाना की गई। हरियाणा के राज्यपाल बडारू दत्तात्रेय और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत के काला आब स्थित मराठा शौर्य स्मारक से राहत सामग्री से भरे ट्रकों को झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी मौके पर मौजूद रहे। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि उत्तराखंड के जोशी मठ क्षेत्र में मकानों में दरारें आने के कारण वहां लोगों को काफी दिक्कतें आ गई हैं।
कंबलों से भरे दो ट्रक रवाना किए गए
पानीपत से राहत सामग्री के तहत आज कंबलों से भरे दो ट्रक रवाना किए गए हैं। चूंकि अभी ठंड का मौसम है, इसलिए कंबलों की ज्यादा आवश्यकता है। आवश्यकता पड़ने पर और राहत सामग्री भी भेजी जायेगी। राहत सामग्री की व्यवस्था इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीएसआर फंड के माध्यम से की गई। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि देशभर में कहीं भी कोई आपदा की स्थिति आती है तो कंपनी जिला प्रशासन के साथ मिलकर हमेशा सहयोग के लिए आगे रहती है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान के अलावा, एसपी शशांक कुमार सावन, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ईडी एमएल डाहरिया, आईओसीएल के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा, आईएसआरपीएल कंपनी में ताइवान के प्रतिनिधि सैम येन के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।