आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि खरीफ मौसम में ढांचा के बीज पर 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। इसमें एक किसान अधिकतम 10 एकड़ भूमि में बीज का अनुदान ले सकते हैं। मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत किसानों को  पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। उपायुक्त ने बताया कि किसानों को आवेदन करने के लिए उनके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल तक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर या अधिक जानकारी के लिए विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  मरीजों को बांटे फल

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ 

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

Connect With Us: Twitter Facebook