वायु सेना में अग्निवीर के लिए 31 मार्च तक करें ऑनलाइन पंजीकरण

0
120
Panipat News/Register online for Agniveer in Air Force by March 31
Panipat News/Register online for Agniveer in Air Force by March 31
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत होने वाली अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित लड़के -लड़कियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता 31 मार्च की शाम 5 बजे तक वेबसाइट अग्निपथवायुडॉटसीडीएसीडॉट इन पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैंं। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना में चयन निष्पक्ष और पारदर्शी एवं केवल योग्यता के आधार पर होता है। इसलिए ऐसे सभी व्यक्तियों से बचना चाहिए, जो एजेंट के रूप में कार्य करते हैं तथा भर्ती या चयन की जिम्मेदारी लेते हैं।

पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित

उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे तथा इच्छुक आवेदनकर्ता 31 मार्च, 2023 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट पर करवा सकते हैं। आवेदन करने हेतु आवेदन कर्ता का जन्म 26 दिसंबर, 2002 से 26 जून, 2006 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना अनिवार्य है। ऑनलाइन परीक्षा 20 मई, 2023 तक ली जाएगी।