ट्रैक्टर-ट्रालियों और लावारिस पशुओं के गले व सींग आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए : उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया

0
198
Panipat News/Reflector tape should be applied on the neck and horns of abandoned animals.
Panipat News/Reflector tape should be applied on the neck and horns of abandoned animals.

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने मंगलवार को जीएम रोड़वेज व आरटीए सचिव के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जिला में सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों और लावारिस पशुओं के गले व सींग आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि रात को बिना रिफलैक्टर टेप लगे वाहन हादसे का कारण बनते हैं। यही स्थिति लावारिस के साथ भी है। ये पशु राह में बैठने के कारण कई बार दिखाई नही दे पाते और खासकर दो पहिया वाहनों के लिए ये हादसे का शिकार बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम रोड सेफ्टी की ओर से किया जाए।

 

दो पहिया वाहन लेकर घर से निकलें तो हेलमेट जरूर पहनें

उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने आमजन से अपील की कि जब भी दो पहिया वाहन लेकर घर से निकलें तो हेलमेट जरूर पहनें। हेलमेट पहनने से काफी हद तक आदमी का बचाव रहता है। उन्होंने कहा कि हैलमेट अच्छी कम्पनी के ही खरीदने चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को स्कूल जाते वक्त दो पहिया वाहन बिल्कुल भी ना दें। यही नहीं बच्चों को इसके लिए प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए भी विशेष तौर पर अभियान चलाया जाएगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook