Red Day celebrated at MD Public School : एम डी पब्लिक स्कूल में मनाया रेड डे

0
393
Panipat News/Red Day celebrated at MD Public School
Panipat News/Red Day celebrated at MD Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Red Day celebrated at MD Public School,पानीपत : वार्ड – 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में कक्षा प्लेवे से लेकर केजी तक के बच्चों के लिए रेड डे का आयोजन किया गया। प्लेवे से लेकर केजी कक्षा तक के सभी विद्यार्थी रेड थीम पर रेड ड्रेस में विद्यालय पहुंचे सभी कक्षा अध्यापिका द्वारा रेड डे से संबंधित विभिन्न एक्टिविटीज व गेम्स करवाए गए जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इन एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों को रेड कलर से अवगत कराया गया बच्चों के टिफिन, टेबल चेयर, डेकोरेशन मैटेरियल, फ्रूट्स इत्यादि सब में रेड कलर का इस्तेमाल किया गया। स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चे जल्दी सीखते हैं व याद रख पाते हैं उनका कहना है कि बुक्स रीडिंग के साथ-साथ प्रैक्टिकल टीचिंग का होना भी अत्यंत आवश्यक है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के आयोजन में ज्योति ग्रोवर, कमलजीत, पूजा, डेज़ी, पूजा अरोड़ा, लीना अरोड़ा, भावना, दुर्गा, जॉनी शर्मा इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।