• उपायुक्त ने किया रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ
  • रक्तदान मानव जीवन के लिए है अनमोल वरदान: उपायुक्त

 

Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp,पानीपत :जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बृहस्पतिवार को जीटी रोड पर स्थित रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने रिबन काटकर किया। इस दौरान उपायुक्त ने रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है और मानव जीवन के लिए अनमोल वरदान है। इससे न सिर्फ जरूरतमंदों का जीवन सुरक्षित होता है, बल्कि खुद की भी सेहत ठीक रहती है।

 

 

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया माइक्रोस्कोप मशीन का शुभारंभ करते हुए।

स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान करना लाभप्रद

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान करना लाभप्रद है। यह समाज से जुड़ा अनमोल दान है। इस दौरान उपायुक्त ने सीमेंट लिमिटेड फाउडेशन ट्रस्ट द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी को भेंट की गई माइक्रोस्कोप मशीन का भी शुभारंभ किया। इसी कड़ी में उपायुक्त ने मदद रक्त सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ब्लड बैंक की इंचार्ज पूजा सिंघल ने बताया कि आज के इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया जाएगा। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव गौरव रामकरण, उपअधीक्षक बलवान सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात

Connect With Us: Twitter Facebook