सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजरों के पदों को भरने के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा

0
325
Panipat News/Recruitment camp will be organized to fill the posts of security personnel and security supervisors
Panipat News/Recruitment camp will be organized to fill the posts of security personnel and security supervisors
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग द्वारा सिक्योरिटी स्किल काउन्सलिंग इंडिया लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न खण्डों में सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजरों के पदों को भरने के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया 9 जनवरी को सनौली खुर्द के बीडीपीओ कार्यालय में यह भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम दंसवी पास और जिनकी उम्र 21 से 35 साल, लम्बाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 से 90 किलो तक हो अपने सम्बंधित दस्तावेजों सहित उक्त स्थल पर समय अनुसार पंहुचकर इन भर्ती शिविरों का लाभ उठा सकते हैं।