Aaj Samaj (आज समाज),Recruitment Camp, पानीपत : जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग द्वारा सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के माध्यम से पानीपत जिला के समालखा व पानीपत खण्ड में सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजरों के पदों को भरने के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 जून सोमवार को प्रातः:10 बजे से सायं 4 बजे तक बीडीपीओ कार्यालय पानीपत में, 6 जून मंगलवार को प्रातः:10 बजे से सायं 4 बजे तक बीडीपीओ कार्यालय समालखा में यह भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम दसवीं पास और जिनकी उम्र 21 से 35 साल, लम्बाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 से 90 किलो तक हो अपने सम्बंधित दस्तावेजों सहित उक्त स्थल पर समय अनुसार पहुंचकर भर्ती शिविर का लाभ उठा सकते हैं।