रविंद्र सैनी ने मुख्यमंत्री को भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पानीपत के अध्यक्ष कंवर रविंद्र सैनी ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चंडीगढ़ उनके निवास स्थान पर श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की।श्रीमद्भगवद्गीता के प्रति मुख्यमंत्री से परिचर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से दूसरे अध्याय के 47 के श्लोक पर चर्चा की,जिसका अर्थ यह है कि निष्काम रूप से आप अपना कर्म करते चले और फल की चिंता ना करें। कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा तेसंगोऽस्त्वकर्मणि ॥
अर्थ:- तेरा कर्म करने में अधिकार है इनके फलो में नही. तू कर्म के फल प्रति आसक्त न हो या कर्म न करने के प्रति प्रेरित न हो। इस अवसर पर यतेंद्र सिंह सैनी भी उनके साथ रहे।