रविंद्र सैनी ने मुख्यमंत्री को भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता

0
160
Panipat News/Ravindra Saini presented Shrimad Bhagwad Gita to the Chief Minister
Panipat News/Ravindra Saini presented Shrimad Bhagwad Gita to the Chief Minister
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पानीपत के अध्यक्ष कंवर रविंद्र सैनी ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चंडीगढ़ उनके निवास स्थान पर श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की।श्रीमद्भगवद्गीता के प्रति मुख्यमंत्री से परिचर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से दूसरे अध्याय के 47 के श्लोक पर चर्चा की,जिसका अर्थ यह है कि निष्काम रूप से आप अपना कर्म करते चले और फल की चिंता ना करें।  कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा तेसंगोऽस्त्वकर्मणि ॥
अर्थ:- तेरा कर्म करने में अधिकार है इनके फलो में नही. तू कर्म के फल प्रति आसक्त न हो या कर्म न करने के प्रति प्रेरित न हो। इस अवसर पर यतेंद्र सिंह सैनी भी उनके साथ रहे।

यह भी पढ़ें : पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook