पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रवि हत्याकांड में हुए नए खुलासे, आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर

आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत। जिले के समालखा कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा के रवि हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सरपंच का आरोपी भाई प्रवीन, प्रेमिका पुष्पा के पति रवि को मारने के लिए काफी समय से प्लानिंग रच रहा था। अपने पति को मरवाने में पत्नी भी पूरी तरह साथ थी, ताकि उन दोनों के मिलन में आ रही बाधा पूरी तरह खत्म हो जाए। इसके लिए आरोपी पत्नी ने एक साल पहले अपनी सास की हत्या करने का प्रयास किया था। मगर, बेटे का घर बसा रहे, इसलिए बुजुर्ग मां चुप रही।

पति की सलामती का करती रही दिखावा

पति की हत्या होने के बाद नाटकबाज महिला उसकी सलामती के लिए पीर और मंदिरों में झूठी दुआ करती रही। परिजनों के साथ मिलकर उसे खुद भी तलाशती रही। पुलिस ने आरोपी पत्नी पुष्पा को साजिश रचने के आरोपी में गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

खंगाली कॉल डिटेल्स

परिजनों ने बताया कि 11 दिसंबर को रवि नई गाड़ी लेने की बात कहकर घर से निकला था और उसके बाद वह लापता हो गया। काफी ढूंढने के बाद जब रवि का कोई सुराग नहीं लगा, तो शक की सुई गांव के रहने वाले सरपंच के भाई प्रवीन पर गई। परिजनों को पहले से ही प्रवीन और पुष्पा के अवैध संबंधों के बारे में पता था। रवि के चचेरे भाई आशु ने बताया कि पुलिस की तरफ से जब उनके मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था, तो अपनी बहन जो कि सीबीआई में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया। इसके बाद पुष्पा और प्रवीन के नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली गई। डिटेल में सामने आया कि प्रवीन और पुष्पा की वारदात के बाद से कई बार बातचीत हुई है। जिससे शक और भी गहरता चला गया। पूछताछ करने पर आरोपी रवि ने अपना जुर्म कबूल लिया।

योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम

रवि के भाई आशू ने बताया कि रवि पहले उनके घर के नजदीक रहता था। पिछले करीब 5 सालों से प्रवीन और उसकी भाभी पुष्पा के नाजायज संबंध भी चल रहे थे। जिसके बारे में उन्हें भनक लग चुकी थी। काफी समझाने के बाद भी पुष्पा अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और अपना घर बेचकर आरोपी प्रवीन के घर के पास नया घर ले लिया। कई बार मृतक रवि भी अपनी पत्नी को प्रवीन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में भी देख चुका था। 11 दिसंबर को पुष्पा और प्रवीण ने मिलकर प्लानिंग रची।

नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया

पुष्पा बच्चे की दवाई दिलवाने के लिए अपने मायके चली गई और प्रवीन ने भी अपने बच्चों और पत्नी को ससुराल गाजियाबाद में भेज दिया। देर रात प्रवीन ने रवि को अपने पशुबाड़े में बुलवाया और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद कुल्हाड़ी व अन्य हथियारों से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और वहीं पशुबाड़े में ही गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया।

15 साल पहले हुई थी रवि और पुष्पा की शादी

जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि रवि और पुष्पा की शादी को 15 साल से अधिक हो गए हैं। शादी के बाद से पुष्पा कुल 11 बच्चों को जन्म दे चुकी है। जिनमें मौजूद समय में उसके पास 4 बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है।वहीं, पुष्पा एक बेटी को अपनी बहन को गोद दे चुकी है। इसके अलावा 5 बेटियों की जन्म के समय, जन्म के कुछ समय बाद मौत हो गई है। अब परिजनों को आशंका है कि जन्म के करीब 2-3 माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ने वाली दो बच्चियों को भी पुष्पा ने ही मारा होगा।

प्रवीन और पुष्पा के पांच साल से थे अवैध संबंध

दो दिन के रिमांड पर चल रहे आरोपी प्रवीन ने कई बड़े खुलासे किए हैं। प्रवीन ने बताया कि वह पुष्पा के साथ करीब 5 साल से रिलेशनशिप में हैं। रवि ने दोनों को कई बार रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर रहा था। वह उससे अक्सर रुपए लेता था। जो पहले भी काफी रुपए ले चुका है। अब वह फिर इको गाड़ी लेने के 3 लाख रुपए मांग रहा था। इस बारे में पुष्पा को भी पता था। क्योंकि रवि की लोन किश्तें पूरी न होने के कारण कंपनी वाले उसकी गाड़ी ले गए थे। अब वह दूसरी इको लेना चाहा रहा था। प्रवीन ये रुपए नहीं देना चाहता था।

मजदूर से खुदवाया गड्‌ढा

प्रवीन ने बड़ा खुलासा यह किया कि उसने रवि की हत्या का प्लान बनाया। इसके बाद उसने पहले अपनी पत्नी को उसके मायका भेज दिया। 7 दिसंबर को पुष्पा को भी उसके मायका भेज दिया। 10 दिसंबर को वह एक मजदूर को पशुबाड़े में टॉयलेट का गड्ढा खोदने के लिए लाया था। सुबह से शाम तक मजदूर ने 6 फीट लंबा, 3-3 फीट गहरा व चौड़ा गड्‌ढा खोद दिया। शाम को मजदूर को 500 रुपए दिए और वह चला गया। 11 दिसंबर की दोपहर को प्रवीन ने रवि को अपने घर पर पैसे देने के बहाने बुलाया।

कुल्हाड़ी से वार उसकी हत्या कर दी

प्रवीन शराब नहीं पीता है। इसलिए उसने शराब के दो अध्धे ठेके से लिए। एक अध्धे में उसने चाय-पत्ती को उबाल कर भर लिया। ताकि वह शराब जैसी ही दिखे। इसके अलावा उसने एक अध्धा रवि को दे दिया। इस अध्धे में उसने नशे की गोलियां मिलाई हुई थी। यह शराब पीने के बाद रवि कुछ ही देर में बेसुध हो गया। अचेत अवस्था में उसके सिर समेत कई जगहों पर कुल्हाड़ी से वार उसकी हत्या कर दी। शाम करीब 5:30 बजे उसने हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव को एक बोरे में डाला। उसे ऊपर से बंद कर दिया। करीब डेढ घंटे बाद काफी अंधेरा होने के बाद वह बोरे को एक्टिवा के आगे रखकर पशुबाड़े गया। जहां उसने शव को पहले से खुदवाए हुए गड्ढे में डाल दिया। शव के ऊपर मिट्‌टी डाल दी। इसके बाद पहले से ही तैयार किया गया सीमेंट का मसाला हाथ से मिट्‌टी के ऊपर लेपना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद वहां पक्के फर्श जैसा हो गया। शव दफना कर वह वहां लॉक लगाकर चला गया।
वारदात के बाद कुछ गुमसुम रहने लगा था आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीन इस वारदात के बाद कुछ गुमसुम रहने लगा। जिसके बारे में 18 दिसंबर को उसके भाई सरपंच ने मायूसी का कारण पूछा। काफी देर पूछने के बाद प्रवीन ने पूरी वारदात भाई के सामने उगल दी। सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया
Anurekha Lambra

Recent Posts

Punjab Breaking News : पंजाब की बागडोर गलत हाथों में थी : मान

कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…

14 minutes ago

Punjab News Update : कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं दे रही सरकार : भुल्लर

कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…

25 minutes ago

Sapna Choudhary Dance Viral: ‘यार तेरा चेतक पर चले’ पर सपना के ताबड़तोड़ ठुमके, बोल्ड मूव्स देख पब्लिक के उड़े होश

Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…

37 minutes ago

Punjab News : राज्य की पुरानी शान बहाल करने को वचनबद्ध : सीएम

कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…

58 minutes ago

Neeraj Chopra Weds Himani More : टेनिस प्लेयर है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर

टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…

1 hour ago

Punjab CM News : समाज की प्रगति में महिलाओं की भूमिका अहम : मान

मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…

1 hour ago