सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन में 100 असहाय परिवारों को राशन वितरित किया

0
251
Panipat News/Ration distributed to 100 helpless families in Sanatan Dharma Mandir Model Town
Panipat News/Ration distributed to 100 helpless families in Sanatan Dharma Mandir Model Town
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पानीपत में मासिक राशन वितरित किया गया, जिसमें असहाय, निर्धन, दिव्यांग और विधवा परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया। सभा प्रधान तरुण गांधी ने बताया कि 100 असहाय परिवारों को राशन वितरित किया गया, जोकि पिछले 20 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। सचिव मोहित जग्गा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर का मुख्य उद्देश्य धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना होता है। राशन वितरण उसी का एक हिस्सा है। इस अवसर पर प्रधान तरुण गांधी, महासचिव मनोहर लाल सेतिया, उप प्रधान शिव मल्होत्रा, प्रधान राजेश्वर गर्ग, सचिव मोहित जग्गा, राशन प्रमुख अमनदीप वधवा, सतीश मित्तल, अंकुर, वैभव छाबड़ा आदि मौजूद रहे।