गरीब लोगों के काटे गए राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन 

0
276
Panipat News/ration card problems
Panipat News/ration card problems
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गरीब लोगों के काटे गए राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर दिनांक 10 जनवरी मंगलवार सुबह 11.30 बजे को लघु सचिवालय में पहुंचकर उपायुक्त पानीपत को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जन आवाज सोसायटी के प्रधान जोगिंद्र स्वामी ने बताया कि जब तक उनके राशन कार्ड और फैमिली पहचान पत्र की पूरी तरीके से जांच नहीं हो जाती, तब तक उनको राशन दिए जाने की मांग करेंगे। इसके साथ साथ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से राशन कार्ड धारकों का कई किलोमीटर दूर डिपो धारक के पास राशन चढ़ाकर उसको परेशान किए जाने की समस्या को रखेंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि समय पर पहुंचकर गरीब लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं।