आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गरीब लोगों के काटे गए राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर दिनांक 10 जनवरी मंगलवार सुबह 11.30 बजे को लघु सचिवालय में पहुंचकर उपायुक्त पानीपत को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जन आवाज सोसायटी के प्रधान जोगिंद्र स्वामी ने बताया कि जब तक उनके राशन कार्ड और फैमिली पहचान पत्र की पूरी तरीके से जांच नहीं हो जाती, तब तक उनको राशन दिए जाने की मांग करेंगे। इसके साथ साथ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से राशन कार्ड धारकों का कई किलोमीटर दूर डिपो धारक के पास राशन चढ़ाकर उसको परेशान किए जाने की समस्या को रखेंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि समय पर पहुंचकर गरीब लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मधुबन में देखेंगे कबड्डी
ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती
ये भी पढ़ें :सिरसा के गांव चौटाला के लोग ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार