आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में रथ फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद लोगों को और स्कूल के फोर्थ क्लास कर्मचारियों को कंबल बांटे गए। इस मौके पर रथ फाउंडेशन के संस्थापक अर्जुन कादियान की माताजी अनीता कादियान ने कंबल वितरित किए और उनके साथ रथ फाउंडेशन की मेंबर मधुबाला शास्त्री भी मौजूद रहे। ममता और पूनम शर्मा गीता अरोड़ा सपना आदि ने सहयोग किया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बच्चियों को जागरूक किया

विशेष तौर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बच्चियों को जागरूक किया और उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लाभ बताए। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया और साथ ही बच्चियों को भी सेनेटरी पैड भी वितरित की गई। बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण अभी पानीपत में अलग-अलग जगह पर यह कंबल वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा और जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।