आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में रथ फाउंडेशन की तरफ से स्कूल की नई इमारत को बनाने में लगे मजदूरों और उनके परिवार को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए। अनीता कादियान ने कहा कि रथ फाउडेशन हमेशा सेवा कार्य में लगा रहता है और समाज की सेवा करना ही रथ फाउडेशन का मुख्य उद्देश्य है।

रथ फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यों में वर्षों से अपनी अहम भूमिका निभा रहा है

फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी प्रो. अर्जुन कादियान ने अपने संदेश में कहा कि रथ फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यों में वर्षों से अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। गरीब व जरुरतमंदों की मदद हो या भूखों को भोजन खिलाना हो, सर्दी की कंपकपाहट में गरम कपड़ों का वितरण हो या राशन वितरण। इसके साथ ही प्रकृति प्रेम हो या शिक्षा के लिए प्रेरित करना, रथ फाउंडेशन हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रियंका, निशा, मधु शास्त्री, संगीता गाबा, रमा मौजूद रहे।