आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मॉडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रथ फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी, मिड डे मील कर्मचारी, चौकीदार एवं सभी चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए। युवा समाज सेवी अर्जुन कादियान की दादी शकुंतला चौधरी द्वारा स्थापित किए गए रथ फाउंडेशन द्वारा विद्यालय की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। अर्जुन कादियान की माताजी अनीता कादियान ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान रखने वाली साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।
रथ फ़ाउंडेशन समाज सेवा में कई वर्षों से कार्यरत
इस कार्यक्रम में प्राचार्य कुसुम बंसल, विद्यालय की शिक्षिका नरेश कुमारी, अमिता सिंह, मंजू, सुनीता गुलिया, विनीता रेनू आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। साथ ही स्वयंसेवी उषा, विनिता, संगीता, रीना, दलबीर आदि इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। रथ फाउंडेशन के सौजन्य से कंबल नैपकिन वितरण का कार्य जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि रथ फ़ाउंडेशन समाज सेवा में कई वर्षों से कार्यरत है और अपनी प्रेरणा गाँव बाघपुर, झज्जर में 1920 के दशक में हुई सामाजिक जागृति और हरिजन समाज उत्थान से लेता है। लॉक डाउन के दौरान भी फाउंडेशन द्वारा मास्क व सेनिटाइजर वितरण का कार्य जोरों से किया गया था। रथ फाउंडेशन विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवाओं में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है।