रथ फाउंडेशन ने छात्राओं को कंबल व सैनेटरी पैड वितरित किए

0
253
Panipat News/Rath Foundation distributed blankets and sanitary pads to girl students
Panipat News/Rath Foundation distributed blankets and sanitary pads to girl students
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शौदापुर में रोल मॉडल एक्टिविटी कराई गई। जिसमें अनीता कादियान मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने छात्राओं को चरित्र निर्माण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा रथ फाउडेशन की तरफ से छात्राओं को सैनेटरी पैड तथा कंबल वितरित किए गए। अनीता कादियान ने बताया कि रथ फाउडेशन हमेशा सेवा कार्य में लगा रहता है और समाज की सेवा करना ही रथ फाउडेशन का मुख्य उद्देश्य है।

फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यों में वर्षों से अपनी अहम भूमिका निभा रहा है

इस गतिविधि में प्रिंसीपल अलका शर्मा, मधु शास्त्री, बीना खन्ना, सुषमा रावल, रिकेश एएनएम सुनीता तथा आंगनवाडी वर्कर उपस्थित रही। रथ फाउंडेशन के फाउंडेशर समाज सेवी प्रो. अर्जुन कादियान ने कहा कि रथ फाउंडेशन समाज सेवा के कार्यों में वर्षों से अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। गरीब व जरुरतमंदों की मदद हो या भूखों को भोजन खिलाना हो, सर्दी की कंपकपाहट में गरम कपड़ों का वितरण हो या राशन वितरण। इसके साथ ही प्रकृति प्रेम हो या शिक्षा के लिए प्रेरित करना, रथ फाउंडेशन हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है।

ये भी पढ़ें : जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook