शवों की कतार ले चला नशा स्‍लो पॉयजन ने झकझोरा

0
271
Panipat News/Ras Kala Manch did theater in Piet
Panipat News/Ras Kala Manch did theater in Piet
  • पाइट में रास कला मंच ने किया थियेटर, एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सराहा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बच्‍चे के जन्‍म पर घर में जश्‍न के दौरान शराब भी पिलाई जाती है। स्‍कूल में बच्‍चे चुपके से सिगरेट के धुएं से दोस्‍ती करने लगते हैं। खेल के मैदान पर खिलाड़ी स्‍टेमिना बढ़ाने के लिए इंजेक्‍शन लगाते हैं। युवा रेव पार्टी का सहारा लेते हैं। हर उम्र और हर पड़ाव पर नशे की तरफ बढ़ाया गया एक कदम ही मृत्‍यु को आमंत्रित कर देता है। सामाजिक और आर्थिक रूप से तबाह कर देता है। यही सब दर्शाया गया स्‍लो पॉयजन नाटक के माध्‍यम से। पानीपत इंस्‍टीट़यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में रास कला मंच के कलाकारों ने नाटक की प्रस्‍तुति दी। हरियाणा कला परिषद, रोटरी क्‍लब सेंट्रल का सहयोग रहा। एडीजीपी एवं नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के निदेशक श्रीकांत जाधव मुख्‍य अतिथि रहे। श्रीकांत जाधव प्रयास ड्रग्‍स फ्री इंडिया के भी संस्‍थापक हैं।

नशा सब कुछ छीन लेता है

स्‍लो पॉयजन नाटक का मंचन शुरू होता है बच्‍चे के जन्‍म की पार्टी से। इसके बाद स्‍कूल, कॉलेज लाइफ से लेकर किसान, खिलाड़ी और मध्‍यमवर्गी परिवारों को घेर रहे नशे की कहानी से रूबरू कराया जाता है। नशा नामक पात्र बीच-बीच में आकर बताता है कि किस तरह लोग पहले नशे के पास जाते हैं, फि‍र नशा उनका सब कुछ छीन लेता है। नाटक के अंत में शवों एक कतार चलती है, नशा बने पात्र इन्‍हें कांधा देते हैं। नाटक ने सभी दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। इसका निर्देशन रवि मोहन ने किया है और पवन भारद्वाज ने इसे लिखा है। शिवानी दुबे ने वस्‍त्र विन्‍यास, दीपक कुमार ने मंच सज्‍जा एवं अंकिता ने सहनिर्देशिका का कार्यभार संभाला।

जिंदगी को खत्‍म कर देता है नशा 

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि नशा जिंदगी को खत्‍म कर देता है। नशा कोई भी हो, उससे दूर ही रहना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि धाकड़ वो नहीं जो नशा करता है। धाकड़ वो है, जो जिंदगी की मुश्किलों का सामना करता हुआ आगे बढ़ता है, आर्थिक रूप से कमजोर होने पर भी मेहनत करके शिक्षित होता है, नकारात्‍मकता को दूर कर सकारात्‍मकता को अपनाता है। अपने माता पिता की सेवा करता है। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि अगर आपका कोई दोस्‍त नशा करता है तो उसे इस बुराई से निजात दिलाएं। तभी आप अच्‍छे और सच्‍चे दोस्‍त कहलाएंगे। निर्देशक रवि मोहन ने भी विचार व्‍यक्‍त किए। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल व रोटरी क्‍लब पानीपत सेंट्रल के चेयरमैन विभास कैला भी मौजूद रहे। मंच संचालन तरुण मिगलानी ने किया।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन