एमडी पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

0
442
Panipat News/Rangoli competition organized in MD Public School
Panipat News/Rangoli competition organized in MD Public School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वार्ड – 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में आज कक्षा प्रथम से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने रंग बिरंगे रंगों से दीपावली विषय पर अनेक रंगोलियां बनाई। रंगोली प्रतियोगिता के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के हरमीत व कुशाल ने प्रथम स्थान व कक्षा सातवीं के कमल, सोनू ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 5वीं की दीपिका व कनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सर्टिफिकेट देकर स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान द्वारा सम्मानित किया गया

सभी विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान द्वारा सम्मानित किया गया व कहा कि सभी बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने से बच्चों की रचनात्मक क्रियाशीलता का विकास होता है। कार्यक्रम का आयोजन अनीता खुराना की देखरेख में अन्य अध्यापकों विनीता, अर्चना, भावना, मनजीत, सविता, दीपिका इत्यादि के सहयोग से किया गया।