पानीपत। इसराना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य अंग्रेज सिंह व मिडल हैड कैलाश चंद्र ने की। रंगोली प्रतियोगिता के आयोजक कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने बताया कि छात्रों की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए समूह गतिविधि के माध्यम से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सहपाठ्यक्रम गतिविधियाँ ज़रूरी
मलिक ने कहा कि समूह में रंगोली बनाकर छात्र छात्राओं ने सहयोग की भावना, मैत्री भाव को सीखा है जिससे उनमें आत्मविश्वास जागृत होगा। मौलिक मुख्याध्यापक कैलाश चंद्र ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। उन्हें एक दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है। कार्यवाहक प्राचार्य अंग्रेज सिंह ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सहपाठ्यक्रम गतिविधियाँ ज़रूरी होती हैं। इनके माध्यम से छात्रों को सीखने व मनोबल बढ़ाने का अवसर मिलता है। निर्णायक मंडल में संस्कृत प्राध्यापिका सुनीता जागलान, अंग्रेज़ी प्राध्यापिका डाक्टर मीनाक्षी कौशिक, भूगोल प्राध्यापिका अनु कुमारी ने भूमिका निभाई।
ये रहा परिणाम
रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक प्रदीप मलिक ने बताया कि छात्र लक्ष्य, विरेन, विशु, सन्नी, जतिन की टीम ने प्रथम, मयंक, ईशांत, दिशांत, बादल, अरमान की टीम ने द्वितीय, आरती, कृपा, रिंकी, सृष्टि की टीम ने तृतीय और आर्ची, तनुजा, वंशिका, सोनिया की टीम के साथ रिया, प्रीति, नेंसी, प्राची, वर्षा की टीम और यशमीत, संजय, आदित्य, उत्तम, विवेक की टीम संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार जीता।