जनता के मूड से यह जाहिर हो गया है कि अब बदलाव आने वाला है : रणबीर देशवाल

0
253
Panipat News/Ranbir Deshwal/INLD's ongoing Haryana Parivartan Padyatra
Panipat News/Ranbir Deshwal/INLD's ongoing Haryana Parivartan Padyatra
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इनेलो की चल रही हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा में पैदल चल रहे इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला पानीपत अध्यक्ष रणबीर देशवाल ने कहा कि 1986 में चौधरी देवी लाल ने भी हरियाणा में न्याय युद्ध चलाया था और 1987 के चुनाव में हरियाणा में बड़ा बदलाव आया था। अब परिवर्तन पदयात्रा में भी वैसा ही जोश और उत्साह नजर आ रहा है। जनता के मूड से यह जाहिर हो गया है कि अब बदलाव आने वाला है। जनता इस बेरहम और तानाशाह सरकार को जल्द ही सत्ता से दूर कर देगी।

आज स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति खराब

देशवाल ने कहा कि यात्रा के दौरान विधायक अभय चौटाला ने घोषणा की है कि पार्टी से गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए ऊर्जावान एवं काबिल नौजवानों को टिकट देकर हरियाणा में 2024 में युवाओं की सरकार बनाएगी। देशवाल ने हरियणा की भाजपा-जजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा का बजट एक हजार करोड़ रुपए था। उस समय युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व बुजुर्गों को समय पर पैंशन दी जाती थी। आज स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति खराब है। अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं और मरीजों के लिए दवाइयां नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार पद खाली हैं तो शिक्षकों के 23 हजार से अधिक पद खाली हैं। यही नहीं सरकार पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को नहीं दे पा रही है।