Panipat News/Ramayana recitation organized on the occasion of Chaitra Navratri
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री राधा रमण मंदिर विराटनगर मॉडल टाउन में हर वर्ष की भांति इस बार भी चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में रामायण का पाठ किया गया, जिसका भोग रामनवमी को डाला जाएगा। प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक महिला मंडल का संकीर्तन चल रहा है। संकीर्तन के उपरांत प्रसाद वितरण भी होता है। मंदिर में रामनवमी महोत्सव 30 मार्च 2023 दिन वीरवार शाम 7:00 से हरि इच्छा तक मनाया जाएगा।
महावीर शर्मा अपनी वाणी से ठाकुर जी की महिमा का गुणगान करेंगे
इस अवसर पर ठाकुर जी के विशेष कृपा पात्र महावीर शर्मा दिल्ली वाले अपनी वाणी से ठाकुर जी की महिमा का गुणगान करेंगे। साथ ही इस अवसर पर दाऊजी महाराज एवं ब्रह्म ऋषि महाराज का पावन सानिध्य मिलेगा। मुख्य अतिथियों में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति सरदार प्रीतम सचदेवा व धनराज बंसल की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। महोत्सव के उपरांत अमृतुल्य भंडारे की उत्तम व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर महिला संकीर्तन मंडल से निर्मल दिलोरी, रजनी कंसल, पिंकी, मंजू गोयल, चारु, मीरा, राजमाता आदि उपस्थित रही।