घृणा द्वेष से दूर आपसी भाईचारा और मर्यादा में रहकर ही रामराज्य स्थापित हो सकता है : स्वामी

0
334
Panipat News/Ram Rajya can be established only by staying in mutual brotherhood and dignity away from hatred: Swami
Panipat News/Ram Rajya can be established only by staying in mutual brotherhood and dignity away from hatred: Swami
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। घृणा, द्वेष से दूर रहकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों का पालन करके ही रामराज्य स्थापित हो सकता है, यह बात जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने श्री राम भगत हनुमान सभा कृष्णपुरा में हनुमान स्वरूपों के बीच कहीं उन्होंने कहा कि जाति, वर्ण, धर्म और समाज के साथ सामंजस्य और प्रेम पूर्वक भाई चारे के साथ रहकर ही हमारा प्रदेश और देश विकास की तरफ बढ़ सकता है और इन्हीं आदर्शों का पालन कर प्रभु राम द्वारा स्थापित राम राज्य की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कहा कि हनुमान स्वरूप एक त्याग और तपस्या का अनूठा उदाहरण है, लेकिन इसमें हमें पाखंड और आडंबर से दूर रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से हम विभाजीत होते जा रहे हैं। वह किसी भी सूरत में हमारे और देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।

प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

हनुमान स्वरूपों में अरुण बख्शी, रवि कश्यप, रजत कश्यप, बंटी कश्यप, सोनू कश्यप, अशोक कश्यप, चक्षु छाबड़ा, गौरव कुमार, गोलू बक्शी, कपिल कश्यप, रोहित कुमार, मनोज, हर्ष शर्मा, कमल के साथ-साथ प्रबंधक कमेटी के विनोद, अंशुमान टंडन, दिनेश वर्मा, मोनू, गौरव, बक्शी, जॉनी कुमार, पंकज चौराया, संदीप वर्मा, रामू मल्होत्रा, कपिल, बंटी, नरेश, रामधन सैनी, सनी, मोहित वर्मा, भूरा, चंद्र छाबड़ा, पंकज गुप्ता, अश्वनी गोयल, पार्षद पति अशोक छाबड़ा और सामाजिक कार्यकर्ता सरदार कवलजीतसिंह उनके साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।