सदानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली रैली

0
524
Panipat News/Rally taken out in Sadanand Bal Vidya Mandir School regarding tricolor campaign at every house
Panipat News/Rally taken out in Sadanand Bal Vidya Mandir School regarding tricolor campaign at every house
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही साथ हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रैली भी निकाली गई। यह रैली विद्यालय परिसर से आरंभ होकर किशनपुरा बाजार व खन्ना रोड से होते हुए विद्यालय पहुंची। बच्चों ने हाथो में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा, मेरा देश मेरी शान, वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए। साथ ही साथ विद्यार्थियों व अध्यापकों ने हर घर में तिरंगा लगाने के लिए शपथ ग्रहण की।

 

Panipat News/Rally taken out in Sadanand Bal Vidya Mandir School regarding tricolor campaign at every house
Panipat News/Rally taken out in Sadanand Bal Vidya Mandir School regarding tricolor campaign at every house

तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान

आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से जुड़े संगीत गायन, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए। विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिरंगा लहराया गया, जिस समय तिरंगा लहराया गया पूरा विद्यालय देशभक्ति की प्रेरणा से सराबोर हो गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा रानी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है। हर देशवासी को अपने घर में तिरंगा लगाना चाहिए। और शहीद सैनिकों को सम्मान देने के लिए अपने घरों में 15 अगस्त को दिया जलाना चाहिए। इस मौके पर राकेश कुमार सैनी, नाथ पांडे, राम दरश, मनजीत कौशिक, प्रवीण, चिराग छाबड़ा, सोनिया व चंचल आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।