(Panipat News) पानीपत। आई बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी संकायों से लगभग 100 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय की प्रबंधक समिति से युधिष्ठिर मिगलानी, रवि गोसाई, प्राचार्या डॉ. शशी प्रभा मलिक, उप-प्राचार्या डॉ. किरण मदान, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. नीलम, डॉ. सीमा, संयोजिका वीमेन सेल, डॉ. निधि संयोजिका कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ ने रैली में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली इन्सार बाज़ार से होते हुए जी. टी. रोड के लालबत्ती चौक से होते हुए महाविद्यालय के परिसर में पहुंची। विद्यार्थियों के द्वारा रैली में बेटा बेटी एक समान, यह तो है आपकी शान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए गए। इस रैली को सफल बनाने में संयोजिका महिला प्रकोष्ठ डॉ. सीमा, कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ कि संयोजिका डॉ. निधि मल्होत्रा और दोनों प्रकोष्ठों के सदस्यों डॉ. जोगेश, डॉ. नरवीर का अहम् योगदान रहा। इस रैली में सुश्री माधवी, डॉ. परवीन कुमार, डॉ. भगवंत कौर, हिमांशी, खुशबू, डॉ. पूनम गुप्ता, रेखा शर्मा, सुखजिंदर, रितिका जताना, करुणा सचदेवा, अंशिका, भावना मौजूद रहे।