पानीपत। ब्रह्मा कुमारीज द्वारा गांव सिवाह स्थित जेल परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक देवीदयाल, उप पुलिस अधीक्षक गीता देवी के साथ बीके ममता बहन शांति नगर, बीके मोनिका बहन सिवहा, नीतू बहन और करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज बजाज, संजय मौजूद रहे।
ममता बहन ने जेल परिसर की स्वच्छता सुंदरता की सराहना की
सर्वप्रथम ममता बहन ने जेल परिसर की स्वच्छता सुंदरता की सराहना की व मौजूदा स्टाफ के स्वभाव व व्यवहार की सराहना की। सभी कैदी भाइयों ने राखी बंधवाते हुए अनुशासन व शांति का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार पर हम सब को बुराइयों को त्यागना चाहिए और एक अच्छा इंसान बनने का संकल्प लेना चाहिए। बहन मोनिका ने कहा कि हमें अपने विचारों को श्रेष्ठ बनाना चाहिए, क्योंकि मानव विचारों से ही गिरता है और विचारों से ही ऊंचा उठता है, इसलिए श्रेष्ठ विचार के बीज बोने की सलाह दी।