Panipat News : वृंदावन ट्रस्ट द्वारा अंध विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनाया गया रक्षाबंधन पर्व 

0
70
(Panipat News) पानीपत। पूरा पानीपत आपका भाई है…. वृंदावन ट्रस्ट पानीपत द्वारा अंध विद्यालय की छात्राओं को यह वादा किया अवसर था रक्षा सूत्र बांधने का। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत द्वारा राजकीय अंध विद्यालय इंडस्ट्रियल एरिया पानीपत में रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अपने घर से कोसों दूर हरियाणा भर की छात्राओं ने वृंदावन ट्रस्ट पानीपत के साथियों को राखी बांधी। नेत्रों से न देखने के बावजूद जिन हाथों पर राखी बांधी उन्हें सब जनों का प्यार आशीर्वाद दुआएं इन छात्रों ने प्रेषित की।
वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल ने कहा कि वृंदावन ट्रस्ट पानीपत पिछले एक दशक से इन विद्यार्थियों के लिए समर्पित है। हर जरूरत के लिए भविष्य में भी कटिबंध है। वृंदावन ट्रस्ट के बलदेव गांधी गोरस बंसल वह जोगिंदर कुंडू ने कहा कि दूसरों को अपना बनाना अपना तब का एहसास करना और इस दायित्व का निर्वाह करना सबसे बड़ा पुण्य है। इस अवसर पर कुछ छात्राएं अपने मन  के इस भाव को देखकर भाव विभोर हो गई एवं अश्रु भरी मुस्कान वृंदावन ट्रस्ट के साथियों को प्रेषित की। इस अवसर पर हरीश बंसल, जोगिंदर कुंडू, गोरस बंसल, बलदेव गांधी, संतोष, रोहित, मानसी, गरिमा, खुशी, दीपिका, पलक, कनिका, अनीता, सिमरन, सोनिया, मोनी, नेहा इत्यादि मौजूद रही।