राखी का त्योहार…..भाई बहन का प्यार…..

0
1117
Panipat News/rakhi festival
Sister Srishti Chhabra ties Rakhi to brother Parth Arora
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…भाई बहन का प्‍यार और तकरार भी कमाल का होता है। बचपन में छोटी छोटी चीजों को शेयर करने को लेकर भाई बहन झगड़ते हैं, लेकिन बड़े होने पर वो तकरार याद करके भी उनके चेहरे पर वो प्‍यारा सा अहसास आ जाता है। यही है वो प्‍यार जो भाई बहन के बीच ताउम्र चलता रहता है, लेकिन उसे शब्‍दों में बयां कर पाना आसान नहीं होता। भाई-बहन साथ हों या दूर, उनके लिए रक्षाबंधन यानि राखी का त्‍योहार खास मायने रखता है। इस त्‍योहार के बहाने ही सभी भाई बहनों के ज़हन में अपने बचपन की वो खट्ठी-मीठी यादें ताजा हो जाती हैं। रक्षाबंधन पर के इस पर्व पर अपने भाई पार्थ अरोड़ा को राखी बांधती बहन सृष्टि छाबड़ा।

 

 

 

ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा