- हर जिले में पांच बड़े शिक्षण संस्थानों को स्वायत्ता दे सरकार
- आधुनिक शिक्षा से युवाओं को जोड़ना होगा
आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से कहा कि हरियाणा इकलौता ऐसा प्रदेश होगा, जो 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू कर देगा। उन्होंने सुझाव दिया कि हरियाणा सरकार हर जिले में पांच बड़े शिक्षण संस्थानों को स्वायत्ता प्रदान करे। पाइट में बजट पर चर्चा विषय पर आयोजित इंडस्ट्रियल मीट में राकेश तायल ने यह बात कही। पानीपत की अलग-अलग व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया। कॉलेज में मुख्यमंत्री मनोहरलाल को उनका चित्र भेंट किया गया, जिसे पाइट की आइडिया लैब में बनाया गया था। राकेश तायल ने कहा कि शिक्षण संस्थान अगर ऑटोनॉमस होंगे तो गुणवत्ता में और सुधार होगा। इसके साथ ही अटल जैसी योजनाओं को निजी संस्थाओं से जोड़ें। युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिलेगी। एआर-वीआर टेक्नॉलोजी और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस जैसे कोर्स युवाओं को कराए जाएं। इससे हम न केवल रोजगार बढ़ा सकेंगे, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगे।