आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत। राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने अपने निवास स्थान स्थित मडलौडा में नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल के विकास में चुने गए जनप्रतिनिधि सामाजिक व ग्रामीण विकास के लिए आगे होकर कार्य करें। उन्होंने सभी सरपंचों व पंचों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल में जितने भी सामुहिक कार्य सामुदायिक भवन, गलियां, नाले निर्माण सहित अन्य सामाजिक कार्यो को प्राथमिकता से मिलकर तैयार करें ताकि ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ पंहुच सके।
पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने में सरपंच की अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है कि हर जनमानस तक सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का सीधा लाभ पंहुच सके। अब ग्रामीण आंचल में सरपंचों के नेतृत्व में गांवों की सरकार का चयन हो चुका है। इसलिए सभी नवनिर्वाचित सरपंचों का दायित्व है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासधारा में शािमल होकर अपने-अपने सम्बंधित क्षेत्रों का विकास करने में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने में सरपंच की अहम भूमिका होती है।
बिना भेदभाव के मिलकर सभी काम करेंगे
इसी के साथ-साथ गांव के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होती है। उन्होंने सभी सरपंचों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बिना भेदभाव के मिलकर सभी काम करेंगे। जिस भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यो के लिए जितनी भी धनराशि की मांग की जाएगी, सरकार द्वारा उसे पूरा करवाने का कार्य किया जाएगा। चुनाव सम्पन्न होने के बाद मडलौडा खण्ड के बाल जाटान, मडलौडा, कालखा, वैसर, अहर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार से मिलने पंहुचे थे।
ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह
ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल