आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इसराना विधानसभा को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने के लिए राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने हलके की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। इनमें विभिन्न उद्घाटन और शिलान्यास शामिल हैं। कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसराना हल्के में नौल्था से पुगथला वाया बलाना, माण्डी, चमराड़ा सड़क का सुधारीकरण (लागत 2 करोड़ 96 लाख रुपए), मडलौडा की नई अनाज मण्डी में मिट्टी के सैम्पल की टैस्टिंग लैबोरैटरी (लागत 54 लाख रुपए), इसराना में लघु मिट्टी टैस्टिंग लैबोरैटरी (लागत 5 करोड़ 5 लाख रुपए),33 केवी सब स्टेशन गांव बलाना (लागत 4 करोड़ 68 लाख),के उद्घाटन किए गए हैं।
इन योजनाओं से हलके में विकास की गति को ओर बढ़ावा मिलेगा
इसके अलावा राजकीय कॉलेज इसराना का नया भवन (लागत 27 करोड़ 92 लाख रुपए),मडलौडा में जल आपूर्ति योजना के तहत सीवरेज प्रणाली (लागत 24 करोड़ 27 लाख), अहर से कुराना तक इंटरलोकिंग ब्लॉक के लिए (लागत 40 लाख) के शिलान्यास की परियोजनाएं भी मुख्यमंत्री की ओर से सौगात के तौर पर दी गई है। इन योजनाओं से हलके में विकास की गति को ओर बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मधुबन में देखेंगे कबड्डी