Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Pal Panwar, पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई मन की बात के लाइव को राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बूथ नंबर 52 पर सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के लाईव को सुनकर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 मिशन में देश के युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने सपोर्ट की ओर ध्यान देते हुए कहा कि युवाओं को स्पोर्ट्स की ओर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा जैसे आज पूरे विश्व में क्रिकेट की ओर हर व्यक्ति की नजर है। दुनिया में क्रिकेट के दर्शक में खिलाड़ियों में काफी रुचि देखने को मिलती है। उसी तरह अब भारत  में होने वाली कबड्डी को क्रिकेट की तरह ही पसंद किया जाने लगा है। इस पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने प्रधानमंत्री का प्रो कबड्डी के बारे में मन की बात में जगह देने से हरियाणा के लोगों में कबड्डी के प्रति जुनून पैदा कर दिया है।