Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar : सरकार हर वर्ग के लिए कर रही है समान भावना से काम: कृष्ण लाल पंवार

0
189
Panipat News/Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar
अलुपूर गांव में लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार

Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar,पानीपत: राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को जिले के मडलौडा व अलुपूर सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए समान भावना से काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई गई जनहित योजनाओं ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों, पेयजल व गलियों आदि के निर्माण के लिए सरकार विभिन्न ग्रांटों के माध्यम से लगातार ग्राम पंचायतों को पैसा दे रही है।

 

 

चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा

इस दौरान उन्होंने अलुपूर गांव में ग्राम पंचायत द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों के मांग पत्र पर गांव में स्थित घड़तान पाने की चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। ग्रामीणों द्वारा अन्य मांगों पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव की शामलात भूमि पर कम्युनिटी हॉल तथा वाल्मिकी चौपाल निर्माण और अम्बेडकर भवन के लिए भी गांव में सरकार द्वारा ग्रांट जल्द ही भिजवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 9 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसी कड़ी में आज देश भर में महाजनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 12 June 2023: तुला राशि के युवाओं का समय के महत्व को समझना चाहिए, वहीं मीन राशि के कारोबारी व्यापारिक मामलों में रहें सजग

यह भी पढ़ें : Health Tips For Children: छोटे और बड़े बच्चों के बेहतर विकास के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 आदतें, जीवनभर मिलेगा फायदा

Connect With Us: Twitter Facebook