Rajya Sabha MP Krishan Lal Pawar : कृषि कार्यों में दुर्घटना उपरान्त मृतक एवं घायल किसानों के परिजनों को किए चेक वितरित

0
205
Panipat News/Rajya Sabha MP Krishan Lal Pawar
Panipat News/Rajya Sabha MP Krishan Lal Pawar
Aaj Samaj (आज समाज),Rajya Sabha MP Krishan Lal Pawar,पानीपत :  राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बुधवार को मडलौडा में कृषि कार्यों में दुर्घटना उपरांत मृतक किसान के परिजनों को पांच लाख रुपये की राशि का चेक एवं घायल किसानों के परिजनों को 37 हजार 500 रुपये के चेक वितरित किए। इस दौरान मडलौडा गांव के मृतक किसान मोहित देशवाल की धर्मपत्नी मोना को पांच लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया। इसी कड़ी में शरीर का एक अंग जाने पर घायल किसान कवी गांव निवासी राजबीर व आदियाना गांव निवासी सविता को 37 हजार 500 रुपये की राशि के चेक वितरित किए।
  • मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर योजना के तहत करती है सरकार मदद : पंवार

जीवन-यापन के लिए पांच लाख रुपये की राशि दी जाती है

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों को जीवन-यापन के लिए पांच लाख रुपये की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि यह राशि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर योजना के तहत मृतक किसान के परिजनों को दी जाती है। मार्केट कमेटी मडलौडा की सचिव आशा रानी ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ कर रखी हैं, जिनके माध्यम से किसानों की मदद की जाती है।