जिला नोडल अधिकारी, प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार को राज्यसभा के सांसद ने किया सम्मानित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत रविवार सुशासन दिवस के अवसर पर अटल की जयंती को सादर नमन करते हुए जिला पानीपत प्रशासन ने विभागीय सेवाओं में गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में आम से आम खास व्यक्तित्व को सराहनीय सेवाएं देने को जिला नोडल अधिकारी, प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार को राज्यसभा के सांसद के कर कमलों से सम्मानित किया। जिला उपायुक्त सुशील सारवान और एडीसी वीणा हुड्डा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे। सुशासन दिवस पर आईटीआई को जहां राजकीय सम्मान मिला वही 4 वर्ष के लगभग कार्यकाल में प्रिंसिपल को यह चौथा सम्मान मिलने पर सभी ने उन्हें बधाई दी है।
पर्यावरण प्रहरी होने का रिकॉर्ड स्थापित किया
गौरतलब है कि गत दिनों ऑल इंडिया एनसीवीटी एग्जाम में रितेश और शिवम के द्वितीय और तृतीय पोजीशन आने पर आईटीआई पानीपत का जिले में सम्मान बहुत बढ़ा था। आईटीआई के बच्चों एवं स्टाफगण सदस्यों ने बताया कि डॉ.कृष्ण कुमार, जो कि जिला नोडल अधिकारी- प्रिंसिपल-आईटीआई, पानीपत है, जिन्होंने संघर्ष के बूते आईटीआई में पर्यावरण को बेहतर रख जहां उत्तम कार्य करते हुए पर्यावरण प्रहरी होने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। वहीं उन्होंने अनुशासन के क्षेत्र में बच्चों में विद्वत्ता के गुण संजोने समय के प्रति आस्थावान रहने का कीर्तिमान आलोकित किया है।
स्वयं का रोजगार स्थापित करने के गुण सिखाए जाएंगे
प्रशासन ने जहां उनकी प्रशंसा की है वहीं अपने संदेश में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पानीपत का नाम राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाने लगा है। स्टाफ और प्रिंसिपल यहां का अनुशासन का ख्याल रखते हुए इसकी कीर्ति को बढ़ा रहे हैं। लगभग 4 साल में आईटीआई को प्रिंसिपल साहब की गौरव में यात्रा और उनका विश्वास बच्चों को उनको उनके कार्य के प्रति जागरूक करने को चौथा सम्मान मिल सका है। गर्वित हो उठी आईटीआई, के प्रत्येक आवाम की आवाज है कि पानीपत की राजकीय आईटीआई को यदि परमिशन मिली तो होली मिलन पर द्वितीय पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और स्वयं का रोजगार स्थापित करने के गुण सिखाए जाएंगे।
आईटीआई बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही
आईटीआई से जुड़ा हर व्यक्ति बच्चा प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार को साधुवाद और आशीर्वाद देते हुए यही कह रहा था कि बधाई हो, बधाई हो साधुवाद के पात्र तो आप हो, क्योंकि लड़ाई तो सेना ही लड़ती है और मैडल सेनापति को ही मिलता है। हर किसी ने कहा कि पानीपत आईटीआई नित नए रिकॉर्ड कायम करके बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है! वही आईटीआई के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार ने भी अपने शुभ संदेश में आईटीआई के सभी छात्रों को सफलता की और अधिक ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वचन दिया है।