Panipat News : राजीव परुथी को मिली सीएमएसबी के स्टेट प्रेसिडेंट हरियाणा पद की जिम्मेदारी 

0
304
Panipat News : राजीव परुथी को मिली सीएमएसबी के स्टेट प्रेसिडेंट हरियाणा पद की जिम्मेदारी 
Panipat News : राजीव परुथी को मिली सीएमएसबी के स्टेट प्रेसिडेंट हरियाणा पद की जिम्मेदारी 

Panipat News | पानीपत। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी को काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी) स्टेट प्रेसिडेंट हरियाणा के पद की जिम्मेदारी दी। मौके पर मौजूद डॉक्टर बीके बंगारी अध्यक्ष काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी) ने कहा पिछले काफी वर्षों से राजीव परुथी के श्रेष्ठ कार्यों को देखते हुए हमने हरियाणा स्टेट प्रेसिडेंट के पद की जिम्मेदारी दी है।

यह जिम्मेदारी देते हुए हमें बड़ी खुशी महसूस हो रही है, क्योंकि राजीव परुथी एक मोटिवेशनल ट्रेनर है। टीम वर्क को अच्छी तरह समझते हैं एवं बड़े-बड़े उच्च अधिकारियों को प्रशासन को एवं नेताओं को मोटिवेशन एवं मंच का डर दूर करने की क्लास देते हैं। इस मौके पर राजीव परुथी ने शपथ ली कि मैं ईमानदारी से काम करूंगा एवं इस पद की गरिमा को बनाकर रखूंगा। अध्यक्ष बीके बंगारी ने कहा काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी)  मीडिया उत्पादक स्तर पर उत्साहित करने के दृढ़ विश्वास पर आधारित है।

यह देश के सभी नगरों एवं महानगरों में  स्थित है यह उन सभी महत्वाकांक्षी और कामकाजी पत्रकारों के लिए है जो अपने हितों के लिए खुलकर आवाज उठाते हैं, जिससे उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता का एक निर्धारित स्तर प्राप्त करने में मदद मिलती है। इस प्रकार सीएमएसबी बहुत सम्मानित प्रसिद्ध नामों की सम्मानित उपस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का एक खुला मंच है, जो इस मिशन के उद्देश्यों को काफी हद तक आगे बढ़ाता है।

इस मौके पर राजीव परुथी ने सभी अधिकारियों एवं उच्च पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर अमित अनुज दीपक ललित साहिल गौरव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Panipat News : अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के हिसार अधिवेशन में जाटों ने विश्व जाट एकता की भरी हुंकार

यह भी पढ़ें : Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज में ‘टैली एसेंशियल प्राइम’ डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स देकर किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीवन जीने की कला शिक्षकों के द्वारा हमें सीखने को मिलती है