Panipat News : राजीव परुथी ने साई ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल लाडवा में टीचर को दिए अपडेट रहने के टिप्स

0
90
Rajiv Paruthi gives tips to teachers to stay updated at Sai Grace International School, Ladwa

(Panipat News) पानीपत। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने साई ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल लाडवा में जाकर स्कूल के सभी शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा के महत्व एवं बोलचाल के तौर तरीकों पर एक लेक्चर दिया। इस मौके पर अध्यक्ष राहुल भारद्वाज एवं प्रिंसिपल कविता सिंगल ने राजीव परुथी को सम्मानित किया। इस मौके पर राजीव परुथी ने सभी टीचर स्टाफ को अंग्रेजी भाषा के महत्व को बताया एवं बोलने के काफी आसान तरीका बताएं एवं सिखाएं। राजीव परुथी ने कहा हर टीचर को सीखते रहना चाहिए। टीचर ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी हैं, यदि टीचर अपने आप को अपडेट नहीं करेगा तो वह बच्चों को वही सिखाएगा जो उसने सीखा है। परंतु आज के जमाने के साथ वही टीचर चल सकता है जो अपने आप को अपडेट करेगा।

राजीव परुथी ने सभी टीचर्स को अपील की वे अपने आपको अपडेट रहना है, सीखते रहना है, अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी है। राजीव परुथी ने आज के तौर तरीकों के साथ बच्चों को सीखने के टिप्स दिए मौके पर काफी शिक्षकों ने सवाल पूछे। राजीव परुथी ने सभी को अपने नेचर के अंदर बदलाव लाने को कहा राजीव ने कहा शिक्षक के हाथ में है की बच्चों को राम बनाना है, या रावण क्योंकि ज्यादातर समय बच्चा स्कूल में एवं उसके बाद ट्यूशन में बीताता है। इस मौके पर अध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने राजीव परुथी का तहे दिल से धन्यवाद किया एवं प्रिंसिपल कविता सिंगल ने भविष्य में जुड़े रहने को कहा। इस मौके पर अमित, दीपक, सिमरन आदि मौजूद रहे।

Rewari News : नवोन्मेष 2025 में विज्ञान की महता व उपलब्धियों से कराया अवगत