Panipat News बेबी हत्याकांड में गोली मारने वाला आरोपी राजेश सैनी गिरफ्तार

0
116
Panipat News Rajesh Saini, the accused who shot in baby murder case, arrested
खरखौदा।  पिछले दिनो 48 वर्षीय बेबी की गोली मारकर हत्या करने के मामले के आरोपी राजेश सैनी  को पुलिस ने मटिंडू  बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश पिछले तीन दिनों ने छुपकर  अग्रिम जमानत के चक्कर में गुपचुप तरीके से कार्रवाई में जुटा था। पुलिस के गुप्त सूत्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश सैनी की घोराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि उनका पैसों को लेकर मनमुटाव चल रहा था। थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि आरोपी राजेश को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
 पिछले सप्ताह थाना कलां मार्ग  करीब 48 वर्षीय बेबी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वह गली में पीर बाबा पर जोत लगाकर प्रशाद बांट रही थी। हालांकि गोली लगने के बाद जान बचाने के लिए बेबी पड़ोस के एक मकान में भी चली गई थी। खून से लथपथ घायल महिला को इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में लेकर गए थे। जहां पर गोली निकाल दी गई थी। लेकिन बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।